ढूँडते हो जिसे दफ़ीनों में

By akhtar-imam-rizviOctober 24, 2020
ढूँडते हो जिसे दफ़ीनों में
वही वहशी है सब के सीनों में
मेरे क़ाबील की रिवायत हैं
पुर्ज़े जितने भी हैं मशीनों में


सुब्ह-दम फिर से बाँट दी किस ने
तीरगी शहर के मकीनों में
भूक बोई गई है अब के बरस
दाँत उग आए हैं ज़मीनों में


ज़िंदगी गाँव की हसीं लड़की
घिर गई है तमाश-बीनों में
किस मुसाफ़िर की बात करते हो
अब तो तूफ़ान हैं सफ़ीनों में


किस मशक़्क़त के साँस लेता हूँ
ये ग़ज़ल भी हुई महीनों में
32871 viewsghazalHindi