दिल चुराना ये काम है तेरा

By January 1, 2017
दिल चुराना ये काम है तेरा
दिल चुराना ये काम है तेरा
ले गया है तो नाम है तेरा
है क़यामत बपा कि जल्वे में
क़ामत-ए-ख़ुश-ख़िराम है तेरा


जिस ने आलम किया है ज़ेर-ओ-ज़बर
ये ख़त-ए-मुश्क-फ़ाम है तेरा
दीद करने को चाहिएँ आँखें
हर तरफ़ जल्वा आम है तेरा


किस का ये ख़ूँ किए तू आता है
दामन अफ़्शाँ तमाम है तेरा
हो न हो तू हमारी मज्लिस में
तज़्किरा सुब्ह ओ शाम है तेरा


तेग़-ए-अबरू हमें भी दे इक ज़ख़्म
सर पे आलम के दाम है तेरा
तू जो कहता है 'मुसहफ़ी' इधर आ
'मुसहफ़ी' क्या ग़ुलाम है तेरा


97721 viewsghazalHindi