दिल जलाने का काम करता है
By sapna-jainFebruary 29, 2024
दिल जलाने का काम करता है
कर के रुस्वा सलाम करता है
अब मोहब्बत नहीं उसे मुझ से
बस मिरा एहतिराम करता है
उस में ख़ूबी है बादशाहों सी
हर किसी को ग़ुलाम करता है
उस की बातें हैं आयतों जैसी
वो ख़ुदा सा कलाम करता है
उस से पूछो बिछड़ के वो भी मुझे
याद क्या सुब्ह शाम करता है
कर के रुस्वा सलाम करता है
अब मोहब्बत नहीं उसे मुझ से
बस मिरा एहतिराम करता है
उस में ख़ूबी है बादशाहों सी
हर किसी को ग़ुलाम करता है
उस की बातें हैं आयतों जैसी
वो ख़ुदा सा कलाम करता है
उस से पूछो बिछड़ के वो भी मुझे
याद क्या सुब्ह शाम करता है
19289 viewsghazal • Hindi