दिल की दीवार पे मेहराब बना कर रखता

By shamim-danishFebruary 29, 2024
दिल की दीवार पे मेहराब बना कर रखता
तुझ को आँखों के लिए ख़्वाब बना कर रखता
रह गए तुम तो किसी के लिए जुगनू बन कर
मुझ को मिलते तो मैं महताब बना कर रखता


मुझ से लड़ना ही अगर था तो क़बीले में फिर
कई रुस्तम कई सोहराब बना कर रखता
आग पानी में लगानी ही नहीं जब तुम को
ख़ुद को कब तक कोई तालाब बना कर रखता


बर्फ़ जमती ही नहीं जिस्म की दीवारों पर
तू अगर ख़ून को तेज़ाब बना कर रखता
ख़त्म हो जाता मज़ा फिर तो उसे पढ़ने का
तू 'इबारत में जो ए'राब बना कर रखता


ख़त्म कर देता वजूद अपना मोहब्बत के लिए
ख़ुद को क़तरा तुझे सैलाब बना कर रखता
सब हैं तलवार ये लकड़ी की मगर ऐ 'दानिश'
फिर भी कुछ दोस्त कुछ अहबाब बना कर रखता


23258 viewsghazalHindi