दिल ने खुलने की राह ले ली है

By ayush-charagOctober 27, 2020
दिल ने खुलने की राह ले ली है
बादलों में पनाह ले ली है
मुस्कुरा कर तुम्हारी चाहत ने
मुझ से जीने की चाह ले ली है


मेरे ख़्वाबों ने दिल के सहरा में
आज इक क़ब्र-गाह ले ली है
उतनी शिद्दत का ग़म नहीं तुम को
तुम ने जितनी सलाह ले ली है


64094 viewsghazalHindi