दिलों से ख़ौफ़ निकाला गया था बचपन में

By sajid-raheemFebruary 28, 2024
दिलों से ख़ौफ़ निकाला गया था बचपन में
हमें हवा में उछाला गया था बचपन में
मैं इस लिए भी समझता हूँ हिजरतों का दुख
मुझे भी घर से निकाला गया था बचपन में


वो अब किसी से सँभाले नहीं सँभलता है
जिसे ज़ियादा सँभाला गया था बचपन में
ये सब्र मेरी तबी'अत में ऐसे आया है
हर एक बात पे टाला गया था बचपन में


तुम्हारे बा'द मुझे तितलियों से ख़ौफ़ आया
अगरचे शौक़ ये पाला गया था बचपन में
तमाम 'उम्र मिरी सोच उस में उलझी रही
मैं जिस फ़रेब में डाला गया था बचपन में


उसी से आज मिरा इख़्तिलाफ़ रहता है
मैं जिस की तर्ज़ पे ढाला गया था बचपन में
बताऊँ क्या जो त'अल्लुक़ है पत्थरों से मिरा
उन्हें भी घर में उबाला गया था बचपन में


25903 viewsghazalHindi