एक धोका है ख़ुश नहीं हूँ मैं
By aditya-tiwari-shamsFebruary 22, 2025
एक धोका है ख़ुश नहीं हूँ मैं
कौन कहता है ख़ुश नहीं हूँ मैं
एक रिश्ता बचाना है जिस में
वो भी तन्हा है ख़ुश नहीं हूँ मैं
क्या सबब है कि सिर्फ़ मेरे ब-जुज़
सब को लगता है ख़ुश नहीं हूँ मैं
ख़ुश-मिज़ाजी में शा'इरी कैसी
फिर तो अच्छा है ख़ुश नहीं हूँ मैं
क्या सितम है कि तुम को पा कर भी
ऐसा लगता है ख़ुश नहीं हूँ मैं
यार ऐसे हैं क्या कहूँ तुम से
यार ऐसा है ख़ुश नहीं हूँ मैं
कौन कहता है ख़ुश नहीं हूँ मैं
एक रिश्ता बचाना है जिस में
वो भी तन्हा है ख़ुश नहीं हूँ मैं
क्या सबब है कि सिर्फ़ मेरे ब-जुज़
सब को लगता है ख़ुश नहीं हूँ मैं
ख़ुश-मिज़ाजी में शा'इरी कैसी
फिर तो अच्छा है ख़ुश नहीं हूँ मैं
क्या सितम है कि तुम को पा कर भी
ऐसा लगता है ख़ुश नहीं हूँ मैं
यार ऐसे हैं क्या कहूँ तुम से
यार ऐसा है ख़ुश नहीं हूँ मैं
80955 viewsghazal • Hindi