इक ज़रा सा बिगाड़ होने से

By shakeel-azmiFebruary 29, 2024
इक ज़रा सा बिगाड़ होने से
गिर गई छत दराड़ होने से
वर्ना आँधी घरों में घुस आती
बच गए हम किवाड़ होने से


तेरे जाते ही तेरी याद आई
रह गया दिल उजाड़ होने से
कितने अस्बाब जन्म लेते हैं
बे-सबब भीड़-भाड़ होने से


धूप कमरे में आ नहीं पाती
एक पर्दे की आड़ होने से
75277 viewsghazalHindi