ग़म से फ़ुर्सत नहीं कि तुझ से कहें
By subhan-asadNovember 21, 2020
ग़म से फ़ुर्सत नहीं कि तुझ से कहें
तुझ को रग़बत नहीं कि तुझ से कहें
हिज्र-पत्थर गड़ा है सीने में
पर वो शिद्दत नहीं कि तुझ से कहें
आरज़ू कसमसाए फिरती है
कोई सूरत नहीं कि तुझ से कहें
ख़ामुशी की ज़बाँ समझ लेना
अपनी आदत नहीं कि तुझ से कहें
दर्द हद से सिवा तो है लेकिन
ऐसी हालत नहीं कि तुझ से कहें
दिल को अब भी तिरा जुनूँ है 'असद'
ऐसी वहशत नहीं कि तुझ से कहें
तुझ को रग़बत नहीं कि तुझ से कहें
हिज्र-पत्थर गड़ा है सीने में
पर वो शिद्दत नहीं कि तुझ से कहें
आरज़ू कसमसाए फिरती है
कोई सूरत नहीं कि तुझ से कहें
ख़ामुशी की ज़बाँ समझ लेना
अपनी आदत नहीं कि तुझ से कहें
दर्द हद से सिवा तो है लेकिन
ऐसी हालत नहीं कि तुझ से कहें
दिल को अब भी तिरा जुनूँ है 'असद'
ऐसी वहशत नहीं कि तुझ से कहें
33734 viewsghazal • Hindi