गाथा पढ़ कर आतिश धोंकी गंगा से अश्नान

By ahmad-jahangirMay 24, 2024
गाथा पढ़ कर आतिश धोंकी गंगा से अश्नान
मैं ने हर युग नज़्र गुज़ारी हर पीढ़ी में दान
ध्यान लगा कर आँखें मूँदीं बैठा घुटने टेक
मीठा लफ़्ज़ भजन बन उतरा सच्चा शे'र गुनान


माँ धरती को पेश-सुख़न के रंग-बिरंगे फूल
भाग भरी को भेंट सुनहरे मिसरे का लोबान
साया सच्चल शाह की अजरक रौशन मीर चराग़
अमरोहे से उठ कर आए हम बाग़-ए-मुल्तान


सय्यारे पर ज़र्दी उतरी दरिया मिट्टी ख़ुश्क
हाथी पर हौदज कसवाओ नाक़े पर पालान
ऐ धरती के त्यागी उठ कर घोर ख़ला में बैठ
अगली गाड़ी की घंटी तक तू है और रहमान


फ़र्श लपेटे तारे झाड़े नरसंगे की फूँक
पालन-हारा तू दाता है कर जो चाहे ठान
मंज़र आब-ओ-ताब समेटे शायद है मौजूद
लम्स हक़ीक़त 'अक्स मुजस्सम आवाज़ों पर कान


73367 viewsghazalHindi