गुज़र गए हैं जो दिन उन को याद करना क्या

By mushfiq-khwajaNovember 10, 2020
गुज़र गए हैं जो दिन उन को याद करना क्या
ये ज़िंदगी के लिए रोज़ रोज़ मरना क्या
मिरी नज़र में गए मौसमों के रंग भी हैं
जो आने वाले हैं उन मौसमों से डरना क्या


बुझे हुए दर-ओ-दीवार को भी रौनक़ दे
ये ख़्वाब बन के मिरी आँख से गुज़रना क्या
मिसाल-ए-अश्क सर-ए-दामन-ए-हयात हूँ मैं
मिरी रवानी ही क्या और मिरा ठहरना क्या


हुजूम-ए-जल्वा से जिस राह पर चराग़ाँ था
जो बुझ गई है तो उस राह से गुज़रना क्या
मिसाल-ए-नक़्श-ए-क़दम अपनी हैरतों में हूँ गुम
वो जा चुका है तो फिर इंतिज़ार करना क्या


गुज़र रही है ग़नीमत है ज़िंदगी माना
मगर ये एक ही अंदाज़ से गुज़रना क्या
28307 viewsghazalHindi