गुल भी हो सकता है और जाम भी हो सकता है
By zeeshan-kavishMarch 1, 2024
गुल भी हो सकता है और जाम भी हो सकता है
हुस्न का तेरे कोई नाम भी हो सकता है
अपने किरदार से ऐ नाम कमाने वाले
तेरी ख़ातिर कोई बदनाम भी हो सकता है
अपनी ताक़त पे न इतरा तू ज़रा सोच तो ले
तेरा फ़िर'औन सा अंजाम भी हो सकता है
राज़-ए-दिल उस से छुपाए हुए मैं बैठा हूँ
उस को बतलाऊँ तो कोहराम भी हो सकता है
हुस्न का तेरे कोई नाम भी हो सकता है
अपने किरदार से ऐ नाम कमाने वाले
तेरी ख़ातिर कोई बदनाम भी हो सकता है
अपनी ताक़त पे न इतरा तू ज़रा सोच तो ले
तेरा फ़िर'औन सा अंजाम भी हो सकता है
राज़-ए-दिल उस से छुपाए हुए मैं बैठा हूँ
उस को बतलाऊँ तो कोहराम भी हो सकता है
65798 viewsghazal • Hindi