हाल दिल का अयाँ नहीं होता
By khalid-zahidMay 14, 2021
हाल दिल का अयाँ नहीं होता
हम से अब कुछ बयाँ नहीं होता
बुत-कदा हो हरम कि मय-ख़ाना
ज़िक्र तेरा कहाँ नहीं होता
इक नज़र ख़ुद पे डालिए साहब
आइना बद-ज़बाँ नहीं होता
मौसम-ए-गुल भी इस बरस हम पर
जाने क्यों मेहरबाँ नहीं होता
उफ़ तसव्वुर के सिलसिले 'ज़ाहिद'
ख़त्म ये कारवाँ नहीं होता
हम से अब कुछ बयाँ नहीं होता
बुत-कदा हो हरम कि मय-ख़ाना
ज़िक्र तेरा कहाँ नहीं होता
इक नज़र ख़ुद पे डालिए साहब
आइना बद-ज़बाँ नहीं होता
मौसम-ए-गुल भी इस बरस हम पर
जाने क्यों मेहरबाँ नहीं होता
उफ़ तसव्वुर के सिलसिले 'ज़ाहिद'
ख़त्म ये कारवाँ नहीं होता
98406 viewsghazal • Hindi