हमदर्दियाँ किसी से किसी से दुआ मिली
By darshan-dayal-parwazNovember 16, 2021
हमदर्दियाँ किसी से किसी से दुआ मिली
या-रब सिला मिला है मुझे या सज़ा मिली
उस आदमी को जानिए सब कुछ ही मिल गया
जिस आदमी को दौलत-ए-शर्म-ओ-हया मिली
कुछ लोगों की शिकायतें होंगी बजा मगर
हम को तो दोस्ती में हमेशा वफ़ा मिली
पी जाएँ ख़ुम के ख़ुम ही जो पीर-ए-मुग़ाँ उन्हें
पैमानों में शराब मिली भी तो क्या मिली
उड़ने से रोक लें मिरी कमज़ोरियाँ मुझे
बे-शक हज़ार बार मुआफ़िक़ हवा मिली
किस काम का वो आदमी इस दौर में जिए
अंदाज़-ए-सूफियाना नज़र पारसा मिली
वो शख़्स मो'तबर हुआ अजमेर जो गया
नदिया हुई निहाल जो गंगा में जा मिली
'पर्वाज़' ख़ुश-नसीब है वो आदमी जिसे
रहबर मिला दुरुस्त नसीहत बजा मिली
या-रब सिला मिला है मुझे या सज़ा मिली
उस आदमी को जानिए सब कुछ ही मिल गया
जिस आदमी को दौलत-ए-शर्म-ओ-हया मिली
कुछ लोगों की शिकायतें होंगी बजा मगर
हम को तो दोस्ती में हमेशा वफ़ा मिली
पी जाएँ ख़ुम के ख़ुम ही जो पीर-ए-मुग़ाँ उन्हें
पैमानों में शराब मिली भी तो क्या मिली
उड़ने से रोक लें मिरी कमज़ोरियाँ मुझे
बे-शक हज़ार बार मुआफ़िक़ हवा मिली
किस काम का वो आदमी इस दौर में जिए
अंदाज़-ए-सूफियाना नज़र पारसा मिली
वो शख़्स मो'तबर हुआ अजमेर जो गया
नदिया हुई निहाल जो गंगा में जा मिली
'पर्वाज़' ख़ुश-नसीब है वो आदमी जिसे
रहबर मिला दुरुस्त नसीहत बजा मिली
76407 viewsghazal • Hindi