हर तरह के झूठ से इंकार होना चाहिए
By raghvendra-dwivediFebruary 28, 2024
हर तरह के झूठ से इंकार होना चाहिए
बात सच्ची है तो फिर इक़रार होना चाहिए
सर झुका देना किसी के सामने काफ़ी नहीं
दिल 'इबादत के लिए तैयार होना चाहिए
सारी दुनिया की निगाहें देखती हैं आप को
आप के क़द से बड़ा किरदार होना चाहिए
आप अपनी हर अदा को चाहते हैं बेचना
फिर तमाशा भी सर-ए-बाज़ार होना चाहिए
ये सहीह है दिल हमारा मोम जैसा हो मगर
अपने तेवर से हमें तलवार होना चाहिए
बात सच्ची है तो फिर इक़रार होना चाहिए
सर झुका देना किसी के सामने काफ़ी नहीं
दिल 'इबादत के लिए तैयार होना चाहिए
सारी दुनिया की निगाहें देखती हैं आप को
आप के क़द से बड़ा किरदार होना चाहिए
आप अपनी हर अदा को चाहते हैं बेचना
फिर तमाशा भी सर-ए-बाज़ार होना चाहिए
ये सहीह है दिल हमारा मोम जैसा हो मगर
अपने तेवर से हमें तलवार होना चाहिए
20215 viewsghazal • Hindi