हो सके तो मिरा कहा करना

By moinuddin-shamsiJanuary 21, 2022
हो सके तो मिरा कहा करना
अपने रहबर की मत सुना करना
चेहरे वालो न ये ख़ता करना
आइने का न सामना करना


दिल की धरती में जिस ने दुख बोए
हक़ में उस शख़्स के दुआ करना
फ़र्ज़ है वालदैन की ख़िदमत
बच्चो इस फ़र्ज़ को अदा करना


कहता हूँ साफ़ साफ़ ऐ 'शम्सी'
बे-वफ़ाओं से क्या वफ़ा करना
20179 viewsghazalHindi