होंटों पर है बात कड़ी ताज़ीरें भी

By ghulam-husain-sajidOctober 30, 2020
होंटों पर है बात कड़ी ताज़ीरें भी
ख़ामोशी का रंग हुईं तक़रीरें भी
ख़ौफ़ यही है आने वाली नस्लों को
एक अजूबा होंगी ये तहरीरें भी


मौसम के सौ रूप मगर इन आँखों में
ख़्वाब वही हैं ख़्वाबों की ताबीरें भी
आइंदा के साँस हमारे अपने हैं
टूट चुकीं इस वा'दे की ज़ंजीरें भी


एक अजब हैरत में गुम-सुम रहती हैं
दीवारें दीवारों पर तस्वीरें भी
पानी की ख़ामोश सदाएँ कौन सुने
ख़त्म हुईं जब मिट्टी की तासीरें भी


25246 viewsghazalHindi