हुजूम-ए-हम-नफसाँ चारा-ए-अलम न हुआ
By mushfiq-khwajaNovember 10, 2020
हुजूम-ए-हम-नफसाँ चारा-ए-अलम न हुआ
कि इस तरह ग़म-ए-तन्हा-रवी तो कम न हुआ
न पूछ दश्त-ए-तलब में मता-ए-दामन-ए-ज़ीस्त
ये तार तार तो होता रहा प नम न हुआ
लिखी गई हैं जुनूँ की हिकायतें क्या क्या
मगर वो क़िस्सा-ए-ग़म जो कभी रक़म न हुआ
मिली न आबला-पायान-ए-शौक़ को मंज़िल
कि फ़ासलों की तरह हौसला भी कम न हुआ
रह-ए-तलब में है आसूदा-हाल मौज-ब-जिस्म
ख़ुदा ख़ुदा ही रहा और सनम सनम न हुआ
वो कौन हैं कि हवस रास आ गई है जिन्हें
यहाँ तो इश्क़ भी चारा-गर-ए-अलम न हुआ
गुमाँ हुआ मुझे एहसान-ए-ना-शनासी का
जो ख़ुद-बख़ुद कोई आमादा-ए-सितम न हुआ
कि इस तरह ग़म-ए-तन्हा-रवी तो कम न हुआ
न पूछ दश्त-ए-तलब में मता-ए-दामन-ए-ज़ीस्त
ये तार तार तो होता रहा प नम न हुआ
लिखी गई हैं जुनूँ की हिकायतें क्या क्या
मगर वो क़िस्सा-ए-ग़म जो कभी रक़म न हुआ
मिली न आबला-पायान-ए-शौक़ को मंज़िल
कि फ़ासलों की तरह हौसला भी कम न हुआ
रह-ए-तलब में है आसूदा-हाल मौज-ब-जिस्म
ख़ुदा ख़ुदा ही रहा और सनम सनम न हुआ
वो कौन हैं कि हवस रास आ गई है जिन्हें
यहाँ तो इश्क़ भी चारा-गर-ए-अलम न हुआ
गुमाँ हुआ मुझे एहसान-ए-ना-शनासी का
जो ख़ुद-बख़ुद कोई आमादा-ए-सितम न हुआ
33566 viewsghazal • Hindi