हम को हुआ था 'इश्क़ जवानी में मुख़्तसर
By aarif-nazeerJuly 30, 2024
हम को हुआ था 'इश्क़ जवानी में मुख़्तसर
किरदार था हमारा कहानी में मुख़्तसर
मत पूछ रात कितनी अज़िय्यत-गुज़ार थी
मिलना था उस से शाम-सुहानी में मुख़्तसर
तफ़सीली गुफ़्तुगू का था मौज़ू' पर वो शख़्स
जो कह गया है बात रवानी में मुख़्तसर
सूरज-मुखी का फूल था नाराज़ शाम तक
मैं खो गया था रात की रानी में मुख़्तसर
बहरूप दोस्तों का 'अयाँ हम पे हो गया
देखा निशाना हम ने निशानी में मुख़्तसर
आ'माल-ए-नेक-ओ-बद की हमें क्या ख़बर मियाँ
हम रह रहे हैं कूचा-ए-फ़ानी में मुख़्तसर
अहवाल लिख के आप हमें भेज दीजिए
'आरिफ़-नज़ीर' मिसरा'-ए-सानी में मुख़्तसर
किरदार था हमारा कहानी में मुख़्तसर
मत पूछ रात कितनी अज़िय्यत-गुज़ार थी
मिलना था उस से शाम-सुहानी में मुख़्तसर
तफ़सीली गुफ़्तुगू का था मौज़ू' पर वो शख़्स
जो कह गया है बात रवानी में मुख़्तसर
सूरज-मुखी का फूल था नाराज़ शाम तक
मैं खो गया था रात की रानी में मुख़्तसर
बहरूप दोस्तों का 'अयाँ हम पे हो गया
देखा निशाना हम ने निशानी में मुख़्तसर
आ'माल-ए-नेक-ओ-बद की हमें क्या ख़बर मियाँ
हम रह रहे हैं कूचा-ए-फ़ानी में मुख़्तसर
अहवाल लिख के आप हमें भेज दीजिए
'आरिफ़-नज़ीर' मिसरा'-ए-सानी में मुख़्तसर
83990 viewsghazal • Hindi