हुस्न की बेवफ़ाइयाँ तौबा

By aziz-badayuniOctober 28, 2020
हुस्न की बेवफ़ाइयाँ तौबा
इश्क़ की सर-गिरानियाँ तौबा
मुज़्महिल क़ल्ब मुंतशिर ईमाँ
मुज़्तरिब नौजवानियाँ तौबा


है रऊनत का आईना शश्दर
उफ़ तिरी ख़ुद-नुमाईयाँ तौबा
एक बे-नाम सी ख़लिश शायद
और ख़िरद की गवाहियाँ तौबा


रास्ते हैं जुनूँ के मिलती हैं
ऊँची नीची सी खाइयाँ तौबा
लब-ए-कश्मीर पर मचलती हैं
कुछ सुलगती कहानियाँ तौबा


अजनबी रह-गुज़र में बिखरी हैं
ज़िंदगी की निशानियाँ तौबा
आँधियों में चराग़ रौशन हैं
अक़्ल की मेहरबानियाँ तौबा


वो महकते हुए ख़याल मिरे
वो तिरी बद-गुमानियाँ तौबा
आरज़ू का 'अज़ीज़' ताज-महल
ज़िंदगी की तबाहियाँ तौबा


77380 viewsghazalHindi