इंसानियत का आज ‘अलम-दार कौन है
By abrar-asarJune 19, 2024
इंसानियत का आज ‘अलम-दार कौन है
ये बार अब उठाने को तय्यार कौन है
बाज़ी लगा के जान की तेरी गली में हम
देखेंगे 'आशिक़ी का तरफ़-दार कौन है
तक़दीर ले के आ गई बाज़ार में हमें
अब देखना है अपना तलबगार कौन है
चारों तरफ़ है आज ये 'उर्यानियत का जाल
फ़ित्ने से इस के यार ख़बर-दार कौन है
सत्तार है वो ढाँपता है सब गुनह मिरे
वर्ना 'असर' के जैसा गुनह-गार कौन है
ये बार अब उठाने को तय्यार कौन है
बाज़ी लगा के जान की तेरी गली में हम
देखेंगे 'आशिक़ी का तरफ़-दार कौन है
तक़दीर ले के आ गई बाज़ार में हमें
अब देखना है अपना तलबगार कौन है
चारों तरफ़ है आज ये 'उर्यानियत का जाल
फ़ित्ने से इस के यार ख़बर-दार कौन है
सत्तार है वो ढाँपता है सब गुनह मिरे
वर्ना 'असर' के जैसा गुनह-गार कौन है
50053 viewsghazal • Hindi