इस अहद में सुना है मजबूर आदमी से

By mubarak-mungeriApril 24, 2021
इस अहद में सुना है मजबूर आदमी से
रहता है आदमी भी अब दूर आदमी से
ये राज़ कब रहा है मस्तूर आदमी से
ज़रदार आदमी है मज़दूर आदमी से


अज़्म-ए-ख़ुदी सलामत मुश्किल भी कोई शय है
अक्सर हुई मशिय्यत मजबूर आदमी से
खुलती गईं हैं जब से गुमराहियों की राहें
होती गई है मंज़िल ख़ुद दूर आदमी से


कहता है और ही कुछ फ़ुक़्दान-ए-आदमिय्यत
वैसे तो है ये दुनिया मामूर आदमी से
हम-जिंस के लहू से खेलेगा कौन होली
हैरत कि ये चला है दस्तूर आदमी से


जब आदमी ही बनना मुश्किल है आदमी का
क्यूँकर ख़ुदा बना था मंसूर आदमी से
गुमनाम आदमी का दुनिया में कार-नामा
मंसूब हो रहेगा मशहूर आदमी से


इस दौर-ए-बेबसी में ये हाल है 'मुबारक'
जीने का छिन चुका है मक़्दूर आदमी से
13615 viewsghazalHindi