इश्क़ के अफ़्साने क्या हैं शरह-ए-हुस्न-ए-यार है

By salahuddin-faiq-burhanpuriNovember 15, 2020
इश्क़ के अफ़्साने क्या हैं शरह-ए-हुस्न-ए-यार है
आइने गो मुख़्तलिफ़ हैं एक ही दीदार है
ऐ तआ'लल्लाह कैसा इश्क़ का आज़ार है
दिल भी रौशन हो गया है रूह भी बेदार है


सुन रहा हूँ साज़-ए-हस्ती पर सुरूद-ए-सरमदी
बे-ख़ुदी-ए-शौक़ में क्या ज़िंदगी बेदार है
31929 viewsghazalHindi