इतना हम घबरा गए ख़ुद से

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
इतना हम घबरा गए ख़ुद से
भागे तो टकरा गए ख़ुद से
मौत तो सादा ही रक्खी थी
रोने वाले आ गए ख़ुद से


अपना साथ तो और कठिन था
दो दिन में उक्ता गए ख़ुद से
तुम दुनिया से यारी रखना
हम तो काम चला गए ख़ुद से


अपने लिए हम ग़ैर ही रहते
आप हमें मिलवा गए ख़ुद से
29998 viewsghazalHindi