जाने किन बे-वफ़ाओं का चर्चा किया

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
जाने किन बे-वफ़ाओं का चर्चा किया
जानते भी न थे जिन को रुस्वा किया
ख़ुद को सच-मुच का 'आशिक़ समझने लगे
हम ने 'आशिक़ का किरदार इतना किया


सब मुझे बे-ज़बाँ जान कर उठ गए
मैं ने जब तक किसी पर भरोसा किया
तुम मसीहा हो मेरे बताओ मुझे
तुम ने क्यों एक क़ातिल को ज़िंदा किया


बस वो मे'यार क़ाइम नहीं रख सका
उस ने पहला तमाशा तो अच्छा किया
12554 viewsghazalHindi