जब से दरिया में है तुग़्यानी बहुत

By abid-wadoodMay 19, 2024
जब से दरिया में है तुग़्यानी बहुत
पार जाने में है आसानी बहुत
कोई मंज़र भी नहीं अच्छा लगा
अब के आँखों में है वीरानी बहुत


अपनी क़ीमत तो नहीं लेकिन यहाँ
ऐसे गौहर की है अर्ज़ानी बहुत
खेत हैं बंजर तो सहरा बे-नुमू
वर्ना दरियाओं में है पानी बहुत


उस के चेहरे पर मिरी आँखें सजीं
मेरे चेहरे पर थी हैरानी बहुत
क्या ख़ुलूस-ओ-मेहर की बातें करें
ज़िंदगी में है पशेमानी बहुत


हर किसी को 'इल्म है 'आबिद-वदूद'
बातें उस की जानी-पहचानी बहुत
58192 viewsghazalHindi