जब से मैं ख़ुद को खो रहा हूँ

By ahmad-hameshMay 24, 2024
जब से मैं ख़ुद को खो रहा हूँ
करवट बदल के सो रहा हूँ
ये जागना और सोना क्या है
आँखों में जहाँ समो रहा हूँ


दुनिया से उलझ के सर पे शायद
अपनी ही बला को ढो रहा हूँ
ये लाग और लगाव क्या है
अपना वुजूद ही डुबो रहा हूँ


अब तक जो ज़िंदगी है गुज़री
काँटे नफ़स में बो रहा हूँ
है कुछ तो अपनी पर्दा-दारी
न जागता हूँ न सो रहा हूँ


इतना है खोट मेरे मन में
पानी में दूध बिलो रहा हूँ
ऐ दिल-फ़िगार बे-सबात हस्ती
तेरी ही जान को रो रहा हूँ


जितनी है दूर मौत मुझ से
इतना ही क़रीब हो रहा हूँ
शीराज़ा यूँ बिखर रहा है
ख़ुद में तबाह हो रहा हूँ


किस रास्ते पर जा रही है दुनिया
ये देख के ही तो रो रहा हूँ
जाने 'हमेश' ख़ुद को कब से
बे-वज्ह लहू में डुबो रहा हूँ


29103 viewsghazalHindi