जब उस ने छोड़ने की दी थी धमकी बाँहों में

By bilal-sabirMarch 1, 2024
जब उस ने छोड़ने की दी थी धमकी बाँहों में
सितम ने तोड़ा है तब दम करम की बाँहों में
वो आँखें देखते ही वो दिखा नहीं था जो
वो सीन आया तो बिजली सी चमकी बाँहों में


वो कुछ भी गाता नहीं पर वो गुनगुना दे तो
बसा के मानेगा ख़ुशबू रिधम की बाँहों में
बिछड़ने वाले टहलते हैं दिल में रोज़ाना
वो सिर्फ़ क़ैद नहीं एल्बम की बाँहों में


हमारी बाँहों की ज़िद है कि उन की बाँहें दो
वगरना जाएँगे हम बस 'अदम की बाँहों में
73783 viewsghazalHindi