जब वो खिड़की से झाँकता होगा
By farooq-noorFebruary 6, 2024
जब वो खिड़की से झाँकता होगा
चाँद बादल में छुप गया होगा
फूल आँगन में खिल उठे होंगे
मोर शाख़ों पे बोलता होगा
देख के ज़ुल्फ़-ए-‘अंबरी उस की
अब्र कैसा बरस पड़ा होगा
उस की रंगत ने सारे कमरे को
नूर ही नूर कर दिया होगा
ख़ुशबुएँ आप बिछ गई होंगी
उस का बिस्तर लगा दिया होगा
नींद आँखों पे छा गई होगी
और बदन सारा टूटता होगा
इस्तिराहत की सरहदों से परे
अब वो ग़फ़लत में सो रहा होगा
रात-रानी महक उठी होगी
जब वो करवट बदल रहा होगा
छेड़ती होगी अब नसीम-ए-सहर
अब वो ख़्वाबों से जागता होगा
अपना चेहरा निहारने के लिए
वो मुक़ाबिल ब-आइना होगा
देख कर हुस्न-ए-बे-बहा अपना
ख़ुद ही शरमाता झेंपता होगा
झड़ते होंगे गुलाब होंटों से
जब किसी से वो बोलता होगा
फूल राहों में बिछ गए होंगे
अब वो घर से निकल रहा होगा
और ख़िरामाँ ख़िरामाँ रख के क़दम
मेरे घर की तरफ़ बढ़ा होगा
दिल अचानक धड़क उठा है मिरा
अब वो नुक्कड़ तक आ गया होगा
और नुक्कड़ पे मेरे घर का पता
मेरे दुश्मन से पूछता होगा
कोई जाए कि उस को ले आए
वो परेशान हो रहा होगा
उस की पहचान मैं बताता हूँ
हुस्न ही हुस्न सर-ता-पा होगा
वो है जान-ए-बहार जान-ए-'नूर'
नाम तो आप ने सुना होगा
चाँद बादल में छुप गया होगा
फूल आँगन में खिल उठे होंगे
मोर शाख़ों पे बोलता होगा
देख के ज़ुल्फ़-ए-‘अंबरी उस की
अब्र कैसा बरस पड़ा होगा
उस की रंगत ने सारे कमरे को
नूर ही नूर कर दिया होगा
ख़ुशबुएँ आप बिछ गई होंगी
उस का बिस्तर लगा दिया होगा
नींद आँखों पे छा गई होगी
और बदन सारा टूटता होगा
इस्तिराहत की सरहदों से परे
अब वो ग़फ़लत में सो रहा होगा
रात-रानी महक उठी होगी
जब वो करवट बदल रहा होगा
छेड़ती होगी अब नसीम-ए-सहर
अब वो ख़्वाबों से जागता होगा
अपना चेहरा निहारने के लिए
वो मुक़ाबिल ब-आइना होगा
देख कर हुस्न-ए-बे-बहा अपना
ख़ुद ही शरमाता झेंपता होगा
झड़ते होंगे गुलाब होंटों से
जब किसी से वो बोलता होगा
फूल राहों में बिछ गए होंगे
अब वो घर से निकल रहा होगा
और ख़िरामाँ ख़िरामाँ रख के क़दम
मेरे घर की तरफ़ बढ़ा होगा
दिल अचानक धड़क उठा है मिरा
अब वो नुक्कड़ तक आ गया होगा
और नुक्कड़ पे मेरे घर का पता
मेरे दुश्मन से पूछता होगा
कोई जाए कि उस को ले आए
वो परेशान हो रहा होगा
उस की पहचान मैं बताता हूँ
हुस्न ही हुस्न सर-ता-पा होगा
वो है जान-ए-बहार जान-ए-'नूर'
नाम तो आप ने सुना होगा
56460 viewsghazal • Hindi