जादू-भरे खिलौने लोग

By sumaira-khalidFebruary 29, 2024
जादू-भरे खिलौने लोग
बड़े घरों में बौने लोग
रफ़्ता रफ़्ता खुलते हैं
आधे पूरे पौने लोग


जीते-जी तो नरक में झोंका
मरे तो आए रोने लोग
आख़िर मिट्टी में मिलने हैं
सुंदर और मन-मोहने लोग


ताक़ हैं इस फ़न में भी हम
हम से सीखो खोने लोग
39793 viewsghazalHindi