जहाँ में हाल मिरा इस क़दर ज़बून हुआ

By akbar-allahabadiMay 30, 2024
जहाँ में हाल मिरा इस क़दर ज़बून हुआ
कि मुझ को देख के बिस्मिल को भी सुकून हुआ
ग़रीब दिल ने बहुत आरज़ूएँ पैदा कीं
मगर नसीब का लिक्खा कि सब का ख़ून हुआ


वो अपने हुस्न से वाक़िफ़ मैं अपनी 'अक़्ल से सैर
उन्हों ने होश सँभाला मुझे जुनून हुआ
उमीद-ए-चश्म-ए-मुरव्वत कहाँ रही बाक़ी
ज़रीया बातों का जब सिर्फ़ टेलीफ़ोन हुआ


निगाह-ए-गर्म क्रिसमस में भी रही हम पर
हमारे हक़ में दिसम्बर भी माह-ए-जून हुआ
76430 viewsghazalHindi