झूट कहते हैं कि आवाज़ लगा सकता है
By sajid-raheemFebruary 28, 2024
झूट कहते हैं कि आवाज़ लगा सकता है
डूबने वाला फ़क़त हाथ हिला सकता है
और फिर छोड़ गया वो जो कहा करता था
कौन बद-बख़्त तुझे छोड़ के जा सकता है
रास्ता भूलना 'आदत है पुरानी उस की
या'नी इक रोज़ वो घर भूल के आ सकता है
शर्त इतनी है कि तू उस में फ़क़त मेरा हो
फिर तो इक ख़्वाब कई बार दिखा सकता है
आँख बुनती है किसी ख़्वाब का ताना-बाना
ख़्वाब भी वो जो मिरी नींद उड़ा सकता है
उस ने क्या सोच के सौंपा है कहानी में मुझे
ऐसा किरदार जो पर्दे भी गिरा सकता है
मेरे रज़्ज़ाक़ से करती है मिरी भूक सवाल
क्या यहीं रिज़्क़ के वा'दे को निभा सकता है
तुम न मानोगे मगर मेरे चले जाने पर
इक न इक रोज़ तुम्हें सब्र भी आ सकता है
डूबने वाला फ़क़त हाथ हिला सकता है
और फिर छोड़ गया वो जो कहा करता था
कौन बद-बख़्त तुझे छोड़ के जा सकता है
रास्ता भूलना 'आदत है पुरानी उस की
या'नी इक रोज़ वो घर भूल के आ सकता है
शर्त इतनी है कि तू उस में फ़क़त मेरा हो
फिर तो इक ख़्वाब कई बार दिखा सकता है
आँख बुनती है किसी ख़्वाब का ताना-बाना
ख़्वाब भी वो जो मिरी नींद उड़ा सकता है
उस ने क्या सोच के सौंपा है कहानी में मुझे
ऐसा किरदार जो पर्दे भी गिरा सकता है
मेरे रज़्ज़ाक़ से करती है मिरी भूक सवाल
क्या यहीं रिज़्क़ के वा'दे को निभा सकता है
तुम न मानोगे मगर मेरे चले जाने पर
इक न इक रोज़ तुम्हें सब्र भी आ सकता है
91180 viewsghazal • Hindi