जिस्म से रूह तक उतरती हुई

By farooq-noorFebruary 6, 2024
जिस्म से रूह तक उतरती हुई
एक ख़ुशबू थी वो बिखरती हुई
जैसे तूफ़ान कोई ठहरा हुआ
जैसे आफ़त कोई गुज़रती हुई


उस की पेशानी जैसे चढ़ती धूप
ज़ुल्फ़ उस की थी छाँव करती हुई
उस के अबरू कोई घना जंगल
और पलक थी उड़ान भरती हुई


उस का चेहरा था फूल खिलता हुआ
आँख गोया थी बात करती हुई
ज़ुल्फ़ उस की सियाह शब की तरह
सुब्ह-ए-‘आरिज़ पे शाम करती हुई


उस के दंदान मोतियों जैसे
उस की बोली दिलों को हरती हुई
उस के लब थे छलकते पैमाने
उस की गर्दन सुराही भरती हुई


उस की आवाज़ इक नदी की तरह
दिल के वीराने से गुज़रती हुई
उस का सीना कुशादा इक मैदाँ
उस पे चट्टान वो उभरती हुई


उस कमर की लचक को क्या कहिए
जैसे हिरनी कोई गुज़रती हुई
और मग़रूर मोरनी की तरह
दो क़दम चलती और ठहरती हुई


उस की आँखों की याद है चितवन
सहमी सहमी हुई सी डरती हुई
यूँ सँवरती थी आइने के क़रीब
जैसे तक़दीर हो सँवरती हुई


मेरे कमरे में अब भी है मौजूद
एक तस्वीर बात करती हुई
98854 viewsghazalHindi