जीवन में नुक़्सान घटाया जा सकता है
By sumaira-khalidFebruary 29, 2024
जीवन में नुक़्सान घटाया जा सकता है
बंद गली से वापस आया जा सकता है
ध्यान में रहती हैं दो चंचल सी आँखें
ध्यान का क्या है ध्यान बटाया जा सकता है
तारे-वारे तो सब तोड़ के लाते हैं
आप कहें तो चाँद बुझाया जा सकता है
इतनी देर ही दिल को ढारस रहती है
जब तक उन के पीछे साया जा सकता है
तर्क-ए-त'अल्लुक़ पर जब दिल आमादा हो
कोई भी इल्ज़ाम लगाया जा सकता है
फ़ाश करेंगे राज़ ये पलकों के दरबाँ
कब तक दिल का हाल छुपाया जा सकता है
जेब मैं हैं कुछ खोटे बे-क़ीमत सिक्के
'इश्क़ में कितना दाम कमाया जा सकता है
बंद गली से वापस आया जा सकता है
ध्यान में रहती हैं दो चंचल सी आँखें
ध्यान का क्या है ध्यान बटाया जा सकता है
तारे-वारे तो सब तोड़ के लाते हैं
आप कहें तो चाँद बुझाया जा सकता है
इतनी देर ही दिल को ढारस रहती है
जब तक उन के पीछे साया जा सकता है
तर्क-ए-त'अल्लुक़ पर जब दिल आमादा हो
कोई भी इल्ज़ाम लगाया जा सकता है
फ़ाश करेंगे राज़ ये पलकों के दरबाँ
कब तक दिल का हाल छुपाया जा सकता है
जेब मैं हैं कुछ खोटे बे-क़ीमत सिक्के
'इश्क़ में कितना दाम कमाया जा सकता है
12800 viewsghazal • Hindi