जो बोझ है दिल पर उसे कम करते रहेंगे
By rauf-raheemMay 20, 2024
जो बोझ है दिल पर उसे कम करते रहेंगे
शा'इर हैं तो हर नाक में दम करते रहेंगे
ये पार्टी अच्छी है न वो पार्टी अच्छी
लीडर को ज़रूरी है उधम करते रहेंगे
ले आएँगे सामान को कस्टम से बचा कर
इस तरह से हम सैर-ए-हरम करते रहेंगे
अहबाब को ले डूबेंगे अहवाल सुना कर
वाबस्तों को वाबस्ता-ए-ग़म करते रहेंगे
ये रोज़-ए-मुलाक़ात ही मा'लूम था हम को
मा'शूक़ जो हैं आप सितम करते रहेंगे
बेटे जो चले जाएँगे ससुराल के घर को
हम बाप हैं औलाद का ग़म करते रहेंगे
हम नाम पे फ़िर्क़ों के लड़ाएँगे 'रहीम' अब
यूँ परवरिश-ए-दैर-ओ-हरम करते रहेंगे
शा'इर हैं तो हर नाक में दम करते रहेंगे
ये पार्टी अच्छी है न वो पार्टी अच्छी
लीडर को ज़रूरी है उधम करते रहेंगे
ले आएँगे सामान को कस्टम से बचा कर
इस तरह से हम सैर-ए-हरम करते रहेंगे
अहबाब को ले डूबेंगे अहवाल सुना कर
वाबस्तों को वाबस्ता-ए-ग़म करते रहेंगे
ये रोज़-ए-मुलाक़ात ही मा'लूम था हम को
मा'शूक़ जो हैं आप सितम करते रहेंगे
बेटे जो चले जाएँगे ससुराल के घर को
हम बाप हैं औलाद का ग़म करते रहेंगे
हम नाम पे फ़िर्क़ों के लड़ाएँगे 'रहीम' अब
यूँ परवरिश-ए-दैर-ओ-हरम करते रहेंगे
70653 viewsghazal • Hindi