जो दिल में है वही बाहर दिखाई देता है

By aftab-shamsiMay 22, 2024
जो दिल में है वही बाहर दिखाई देता है
अब आर-पार ये पत्थर दिखाई देता है
जो अपने आप से लड़ने को बढ़ता है आगे
लहू में अपने वही तर दिखाई देता है


तमाम ख़ल्क़ को पत्थर बना गया कोई
मुझे ये ख़्वाब अब अक्सर दिखाई देता है
ज़मीन साथ मिरा छोड़ती है जब तो फ़लक
झुका हुआ मिरे सर पर दिखाई देता है


23565 viewsghazalHindi