जो लड़खड़ाएँ तो ख़ुद को सहारा करते हैं

By shakeel-azmiFebruary 29, 2024
जो लड़खड़ाएँ तो ख़ुद को सहारा करते हैं
हम अपनी मौज को अपना किनारा करते हैं
ख़ुदा का शुक्र अदा करते हैं हर इक लम्हा
कोई भी वक़्त हो हँस कर गुज़ारा करते हैं


बहुत हसीन समझते हैं अपने-आप को हम
जब आइने में हम अपना नज़ारा करते हैं
हम अपने घर को सजाते हैं आसमाँ की तरह
इसी में चाँद इसी में सितारा करते हैं


ग़ज़ल के पीछे भटकते हैं सोई रातों में
ये है ख़सारा तो फिर हम ख़सारा करते हैं
वो जिस का नाम है शोहरत कमाल लड़की है
हम उस के वास्ते क्या क्या गवारा करते हैं


मोहब्बतों की ज़बाँ हर्फ़ से नहीं बनती
मोहब्बतों में दिलों से पुकारा करते हैं
85298 viewsghazalHindi