जो तुम पे यूँही लुटाई मैं ने अब उस की क़ीमत तो चाहिए ना
By shahnawaz-ansariMarch 23, 2021
जो तुम पे यूँही लुटाई मैं ने अब उस की क़ीमत तो चाहिए ना
तुम्हारी नज़रों में है मोहब्बत अगर तिजारत तो चाहिए ना
जो मुझ से मिलने की ख़्वाहिशें हों तो एक लम्हा तवील कर लो
मसाफ़तों को समेटना है ज़रा सी मुद्दत तो चाहिए ना
तुम्हारे लहजे में तंज़ है पर सुनो कुछ इस में मज़ा नहीं है
तुम इस को थोड़ा सा तल्ख़ कर लो ज़रा सी लज़्ज़त तो चाहिए ना
मैं चाहता हूँ कि अक्स तेरा मिरी नज़र से भी हो के गुज़रे
ये दिल जो ख़ाली धड़क रहा है अब इस में हसरत तो चाहिए ना
मुझे वो कुछ ऐसे देखती है कि जैसे मुझ को बुला रही हो
मैं उस की जानिब क़दम बढ़ा लूँ मगर इजाज़त तो चाहिए ना
मैं अश्क सारे सुखा के अपनी उदासियाँ भी तबाह कर लूँ
मगर मुझे इन तबाहियों की कोई ज़मानत तो चाहिए ना
तुम्हारी नज़रों में है मोहब्बत अगर तिजारत तो चाहिए ना
जो मुझ से मिलने की ख़्वाहिशें हों तो एक लम्हा तवील कर लो
मसाफ़तों को समेटना है ज़रा सी मुद्दत तो चाहिए ना
तुम्हारे लहजे में तंज़ है पर सुनो कुछ इस में मज़ा नहीं है
तुम इस को थोड़ा सा तल्ख़ कर लो ज़रा सी लज़्ज़त तो चाहिए ना
मैं चाहता हूँ कि अक्स तेरा मिरी नज़र से भी हो के गुज़रे
ये दिल जो ख़ाली धड़क रहा है अब इस में हसरत तो चाहिए ना
मुझे वो कुछ ऐसे देखती है कि जैसे मुझ को बुला रही हो
मैं उस की जानिब क़दम बढ़ा लूँ मगर इजाज़त तो चाहिए ना
मैं अश्क सारे सुखा के अपनी उदासियाँ भी तबाह कर लूँ
मगर मुझे इन तबाहियों की कोई ज़मानत तो चाहिए ना
86830 viewsghazal • Hindi