क़दम क़दम पे जो अपना निशाँ बनाते हैं

By jawed-manzarNovember 2, 2020
क़दम क़दम पे जो अपना निशाँ बनाते हैं
ज़मीं पे चलते हैं और कहकशाँ बनाते हैं
हर एक लम्हा वो तूफ़ान पर नज़र रक्खें
कनार-ए-बहर जो अपना मकाँ बनाते हैं


बुरी नज़र न कोई सरहदों से पार उठे
हम अब वतन के लिए पासबाँ बनाते हैं
न बू-ए-गुल न अना की रमक़ मिली उन में
जो वहशतों का सदा आशियाँ बनाते हैं


हमारे बाद की नस्लें बनेंगी क्या 'मंज़र'
ज़मीं को बातों में हम आशियाँ बनाते हैं
89336 viewsghazalHindi