कहाँ हम में झगड़ा हुआ था कोई
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
कहाँ हम में झगड़ा हुआ था कोई
नदामत में रूठा हुआ था कोई
तमाशा यहाँ आज होना ही था
तवज्जोह को तरसा हुआ था कोई
उसी जान-लेवा भँवर में कहीं
किनारा भी डूबा हुआ था कोई
अभी तक हैं सैलाब की ज़द में हम
बस इक पल को दरिया हुआ था कोई
बिखर ही गया वो भी सामान में
क़रीने से रक्खा हुआ था कोई
नदामत में रूठा हुआ था कोई
तमाशा यहाँ आज होना ही था
तवज्जोह को तरसा हुआ था कोई
उसी जान-लेवा भँवर में कहीं
किनारा भी डूबा हुआ था कोई
अभी तक हैं सैलाब की ज़द में हम
बस इक पल को दरिया हुआ था कोई
बिखर ही गया वो भी सामान में
क़रीने से रक्खा हुआ था कोई
24924 viewsghazal • Hindi