कहें हम क्या किसी से दिल की वीरानी नहीं जाती

By farah-iqbalOctober 29, 2020
कहें हम क्या किसी से दिल की वीरानी नहीं जाती
हमारी ज़िंदगी भी हम से पहचानी नहीं जाती
ब-ज़ाहिर ऐसा लगता है सभी हैं मस्त दुनिया में
मगर चेहरों से पोशीदा परेशानी नहीं जाती


रवा-दारी की चादर से कहाँ तक ख़ुद को ढापेंगे
कि इस कम-ज़र्फ़ दुनिया में तो ये तानी नहीं जाती
बहुत समझा लिया दिल को बिछड़ना तो मुक़द्दर था
न जाने क्यूँ मिरे दिल से पशेमानी नहीं जाती


बहुत ही लाडला ठहरा ये माना दिल हमारा है
मगर अब इस की हर इक बात तो मानी नहीं जाती
35472 viewsghazalHindi