कैसे कहीं कि जान से प्यारा नहीं रहा

By aitbar-sajidMay 29, 2024
कैसे कहीं कि जान से प्यारा नहीं रहा
ये और बात अब वो हमारा नहीं रहा
आँसू तिरे भी ख़ुश्क हुए और मेरे भी
नम अब किसी नदी का किनारा नहीं रहा


कुछ दिन तुम्हारे लौट के आने की आस थी
अब इस उमीद का भी सहारा नहीं रहा
रस्ते मह-ओ-नुजूम के तब्दील हो गए
इन खिड़कियों में एक भी तारा नहीं रहा


समझे थे दूसरों से बहुत मुख़्तलिफ़ तुझे
क्या मान लें कि तू भी हमारा नहीं रहा
हाथों पे बुझ गई है मुक़द्दर की कहकशाँ
या राख हो गया वो सितारा नहीं रहा


तुम ए'तिबार उस के लिए क्यूँ उदास हो
इक शख़्स जो कभी भी तुम्हारा नहीं रहा
83490 viewsghazalHindi