कैसे निकलूँ ख़ुमार से बाहर

By rakhshanda-navedNovember 13, 2020
कैसे निकलूँ ख़ुमार से बाहर
बाज़ुओं के हिसार से बाहर
दर्द निकला है सब्र की हद से
अश्क निकले क़तार से बाहर


चंद लम्हों की मुख़्तसर क़ुर्बत
और यादें शुमार से बाहर
इस लिए उस की याद में गुम हूँ
भूलना इख़्तियार से बाहर


और जाएँ कहाँ मह ओ अंजुम
रोज़-ओ-शब के मदार से बाहर
तिफ़्ल-ए-दिल फिर उदास बैठा है
कोई ले जाए प्यार से बाहर


कोई 'रख़्शंदा' मिलने आया है
चल चलें इंतिज़ार से बाहर
28988 viewsghazalHindi