कर के ख़्वाब आँख में पहले तो वो लाए ख़ुद को

By atif-khanOctober 27, 2020
कर के ख़्वाब आँख में पहले तो वो लाए ख़ुद को
और फिर मुझ को जगाने को सताए ख़ुद को
है ये लाज़िम कि मलाएक भी बशर हो जाएँ
अब जो इंसान फ़रिश्ता नज़र आए ख़ुद को


आख़री मरहला आया है मोहब्बत का अब
अब दिया ख़ुद ही बुझा कर भी दिखाए ख़ुद को
वो पज़ीराई कहीं इश्क़ में मिलती ही नहीं
जो भी रूठा है वो अब ख़ुद ही मनाए ख़ुद को


मुझ में तू तुझ में तलाशूँ हूँ मैं सीरत अपनी
संग इस तर्ज़ पे आईना बुलाए ख़ुद को
वक़्त-ए-दुनिया को समझने में करें ज़ाया क्या
हैफ़ अब तक तो न हम ही समझ आए ख़ुद को


रहज़न-ए-अस्र ही ले जाए न आगे की राह
कह दो 'आतिफ़' से कि तेज़ी से बढ़ाए ख़ुद को
47724 viewsghazalHindi