खोया खोया उदास सा होगा

By balraj-komalOctober 28, 2020
खोया खोया उदास सा होगा
तुम से वो शख़्स जब मिला होगा
क़ुर्ब का ज़िक्र जब चला होगा
दरमियाँ कोई फ़ासला होगा


रूह से रूह हो चुकी बद-ज़न
जिस्म से जिस्म कब जुदा होगा
फिर बुलाया है उस ने ख़त लिख कर
सामने कोई मसअला होगा


हर हिमाक़त पे सोचते थे हम
अक़्ल का और मरहला होगा
घर में सब लोग सो रहे होंगे
फूल आँगन में जल चुका होगा


कल की बातें करोगे जब लोगो
ख़ौफ़ सा दिल में रूनुमा होगा
19352 viewsghazalHindi