ख़ुदा से मशवरे के बा'द क्या हुआ

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
ख़ुदा से मशवरे के बा'द क्या हुआ
बताओ फ़ैसले के बा'द क्या हुआ
किसी तरह अलाव तो सुलग गया
अलाव तापने के बा'द क्या हुआ


मज़ीद सोचने पे टल गई थी बात
मज़ीद सोचने के बा'द क्या हुआ
पलट पलट के तेरा मुझ को देखना
नया तो था नए के बा'द क्या हुआ


पनाह ढूँडनी थी रात के लिए
पनाह ढूँढने के बा'द क्या हुआ
90958 viewsghazalHindi