ख़ुशी के दिन हों तो उजला लिबास सब पहनें
By yawar-azeemFebruary 15, 2022
ख़ुशी के दिन हों तो उजला लिबास सब पहनें
और एक हम कि वही जामा-ए-ताब पहनें
उतारें अपने बदन से अकेले-पन की धूप
किसी निगाह को ओढें किसी के लब पहनें
ब-वक़्त-ए-सुबह पहन लेंगे फिर लबादा-ए-ख़ुशक
नम-ए-विसाल ही अच्छा है शब की शब पहनें
ख़रीदा और सुलाया भी इस्त्री भी किया
मगर समझ नहीं आती वो सूट कब पहनें
अजीब इन के रवय्यों में बद-तमीज़ी है
ये अहल-ए-शहर कभी जामा-ए-अदब पहनें
पहनने की हमें आज़ादी मिल रही है मगर
समाज जिस को समझता है मा-वजब पहनें
हमारे दिल ने गवारा नहीं किया 'यावर'
हम उस के हिज्र में पैराहन-ए-तरब पहनें
और एक हम कि वही जामा-ए-ताब पहनें
उतारें अपने बदन से अकेले-पन की धूप
किसी निगाह को ओढें किसी के लब पहनें
ब-वक़्त-ए-सुबह पहन लेंगे फिर लबादा-ए-ख़ुशक
नम-ए-विसाल ही अच्छा है शब की शब पहनें
ख़रीदा और सुलाया भी इस्त्री भी किया
मगर समझ नहीं आती वो सूट कब पहनें
अजीब इन के रवय्यों में बद-तमीज़ी है
ये अहल-ए-शहर कभी जामा-ए-अदब पहनें
पहनने की हमें आज़ादी मिल रही है मगर
समाज जिस को समझता है मा-वजब पहनें
हमारे दिल ने गवारा नहीं किया 'यावर'
हम उस के हिज्र में पैराहन-ए-तरब पहनें
94020 viewsghazal • Hindi