ख़ुशी में यूँ इज़ाफ़ा कर लिया है

By aisha-ayubMay 29, 2024
ख़ुशी में यूँ इज़ाफ़ा कर लिया है
बहुत सा ग़म इकट्ठा कर लिया है
हमें हम से बचाने कौन आता
सो अब ख़ुद से किनारा कर लिया है


मिरी तन्हाई का 'आलम तो देखो
ज़माने भर को यकजा कर लिया है
तुझे जाने की जल्दी थी सो ख़ुद से
तिरे हिस्से का शिकवा कर लिया है


नहीं माँगेंगे तुझ को अब दु'आ में
ख़ुदा से हम ने झगड़ा कर लिया है
तरसते हैं जिसे मिलने की ख़ातिर
उसी को अपनी दुनिया कर लिया है


वो क्या है 'इश्क़ हम ने अब की जानाँ
तकल्लुफ़ में ज़ियादा कर लिया है
अँधेरों में तो रखते ही थे ख़ुद को
उजालों में भी तन्हा कर लिया है


खुले पिंजरे में भी जिस को है वहशत
ये दिल ऐसा परिंदा कर लिया है
71724 viewsghazalHindi