की मय से हज़ार बार तौबा
By sardar-genda-singh-mashriqiNovember 17, 2020
की मय से हज़ार बार तौबा
रहती नहीं बरक़रार तौबा
तुम मय से करो हज़ार बार तौबा
तुम से ये निभे क़रार तौबा
बंदों को गुनह तबाह करते
होती न जो ग़म-गुसार तौबा
होती है बहार में मुअ'त्तल
करते हैं जो मय-गुसार तौबा
मक़्बूल हो क्यूँ न गर करें हम
बा-दीदा-ए-अश्क-बार तौबा
होगी कभी 'मशरिक़ी' न क़ुबूल
पीरी में करो हज़ार तौबा
रहती नहीं बरक़रार तौबा
तुम मय से करो हज़ार बार तौबा
तुम से ये निभे क़रार तौबा
बंदों को गुनह तबाह करते
होती न जो ग़म-गुसार तौबा
होती है बहार में मुअ'त्तल
करते हैं जो मय-गुसार तौबा
मक़्बूल हो क्यूँ न गर करें हम
बा-दीदा-ए-अश्क-बार तौबा
होगी कभी 'मशरिक़ी' न क़ुबूल
पीरी में करो हज़ार तौबा
73491 viewsghazal • Hindi