किसे सूरज किसे चंदा कहें हम

By shruti-chayaFebruary 29, 2024
किसे सूरज किसे चंदा कहें हम
किसे अब आँख का तारा कहें हम
तिरे दर से भी हम प्यासे ही लौटे
बता कैसे तुझे दरिया कहें हम


वफ़ा की आबरू रखनी है हम को
तो तुझ को किस लिए झूटा कहें हम
हज़ारों ज़ख़्म दिल से आ लगें हैं
किसे आ'ला किसे अच्छा कहें हम


मोहब्बत ने हमारी जान ली है
इसे अब ज़हर की पुड़िया कहें हम
49642 viewsghazalHindi